कोहरे से रेल यातायात प्रभावित, उत्तर रेलवे की 16 ट्रेनें लेट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आज यानी 20 जनवरी को उत्तर रेलवे क्षेत्र (Northen Railway) में 16 ट्रेनें एक घंटे से लेकर 4 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इसमें से कुछ ट्रेनें दरभंगा से नई दिल्ली, गया से नई दिल्ली, हैदराबाद से नई दिल्ली, अयोध्या से नई दिल्ली और सुलतानपुर से आनंदविहार के बीच चलती हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

Train Late: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे की वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी गई है। साथ ही कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। धुंध छाए रहने की वजह से उत्तर रेलवे की 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल (Train Delay) रही है।

उत्तर रेलवे की 16 ट्रेनें लेट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आज यानी 20 जनवरी को उत्तर रेलवे क्षेत्र (Northen Railway) में 16 ट्रेनें एक घंटे से लेकर 4 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इसमें से कुछ ट्रेनें दरभंगा से नई दिल्ली, गया से नई दिल्ली, हैदराबाद से नई दिल्ली, अयोध्या से नई दिल्ली और सुलतानपुर से आनंदविहार के बीच चलती हैं।

कोहरे ने बढ़ाई मुसाफिरों की परेशानी

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें भीषण ठंड में ठिठुरते हुए प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना काफी भारी पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल नजर आ रहे है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरा छाए रहने की वजह से बीते कई दिनों से ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है। आज भी कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पहले ही लेट और डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी करता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि रेलवे यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें न हो और वह घर से निकलने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर सूची चेक कर सकते है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) में कुछ कमी आई है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। वहीं सुबह सूर्य देवता के दर्शन होने से लोग धूप का भी आनंद ले रहे है। कुछ लोग आराम से धूप में बैठकर मूंगफली का लुत्फ उठा रहे है, तो वहीं बुजुर्ग धूप सेंकते हुए दिख रहे है।

calender
20 January 2023, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो