तमिलनाडु में बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल- कॉलेज बंद
तमिलनाडु में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज को बंद किया गया हैं। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया हैं।
तमिलनाडु में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते यहां सड़के जलमग्न हो गई हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बारिश के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हैं।
वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज विरुधुनगर ज़िले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। दरअसल, बारिश की वजह से सड़के दरिया में तब्दील हो गई हैं। इसके चलते बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इन सब को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करना का फैसला लिया हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार रात से ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि लोगों को फिलहाल आफत की बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।