भारतीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला (rakesh jhunjhunwala death) की आकस्मिक मौत हो गई है। उन्हें तड़के सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी (breach candy hospital) के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 62 की उम्र में अंतिम सांस ली. हालांकि उनकी मौत किन कारणों से हुई इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि रात को सोने के बाद सुबह अपने रुटिन के मुताबिक नहीं जगे। जिसके बाद आफन-फानन में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
5 हजार रुपये से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राकेश अपने छोड़ कर गए है करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए की संम्पत्ति। साल 1985 में राकेश ने शेयर बाजार में शुरुआत की थी। पहली बार राकेश ने साल 1986 में पहला मुनाफा कमाया था। राकेश ने टाटा टी के शेयर महज 43 रुपये के दाम पर खरीदे थे। जिसके बाद उन्होंने इनको 143 रुपये के भाव से बेके थे।
बीते 9 सालों में उनकी नेटवर्थ 4 गुना से भी ज्यादा बढ़ी थी। राकेश टाइटन, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स और क्रिसिल कंपनियों में ज्यादा निवेश करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। जिनमें इंग्लिश-विंग्लिश, शमिताभ जैसी फिल्मों शामिल है। उनके निधन से कारोबार जगत से लेकर पूरे देश में शौक का माहौल है। First Updated : Sunday, 14 August 2022