राकेश टिकैत हिरासत में, सोमवार को प्रदर्शन करेंगे किसान, दिल्ली पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

किसान संगठनों ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रर्दशन का ऐलान किया है.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली। किसान संगठनों ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रर्दशन का ऐलान किया है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा को कड़ी करने में जुटी हुई है. आज रविवार को भारतीय किसान यूनियन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्त्ता राकेश टिकैत को दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है.

बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत जंतर-मंतर पर हो रहें प्रर्दशन में हिस्सा लेने वाले थे. प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया गया है. टिकैत कि गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों मे आक्रोश देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं को किसी भी आदेश के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

बता दें कि आज नोएडा में त्यागी समाज ने श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के तमाम जिलों के त्यागी समाज के लोग इकक्ठ्ठा होकर श्रीकांत त्यागी का समर्थन कर रहें हैं.

calender
21 August 2022, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो