राकेश टिकैत हिरासत में, सोमवार को प्रदर्शन करेंगे किसान, दिल्ली पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा
किसान संगठनों ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रर्दशन का ऐलान किया है.
नई दिल्ली। किसान संगठनों ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रर्दशन का ऐलान किया है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा को कड़ी करने में जुटी हुई है. आज रविवार को भारतीय किसान यूनियन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्त्ता राकेश टिकैत को दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है.
सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 21, 2022
यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।#ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे।@CPDelhi@ani@PTI_News pic.twitter.com/gw4WnFkZHM
बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत जंतर-मंतर पर हो रहें प्रर्दशन में हिस्सा लेने वाले थे. प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया गया है. टिकैत कि गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों मे आक्रोश देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं को किसी भी आदेश के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में, भाकियू में आक्रोश #rakeshtikait #janbhawanatimes pic.twitter.com/w73lXcnCDj
— Janbhawana Times (@janbhawana) August 21, 2022
बता दें कि आज नोएडा में त्यागी समाज ने श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के तमाम जिलों के त्यागी समाज के लोग इकक्ठ्ठा होकर श्रीकांत त्यागी का समर्थन कर रहें हैं.