Ramadan Wishes in Hindi: रमजान दुनियाभर सभी मुसलमान समुदायों के लिए रमजान का महीना बहुत ही खास होता है। इसका इंतज़ार सभी काफी समय से कर रहे होते हैं। सभी मुसलमान समुदाय के लोग रमजान के इस महीने में अपना मन और शरीर बेहद ही पाक रखते हैं और इसके आलावा वह पांच वक़्त की नमाज़ पढ़ते हैं और अल्लाह से दुआ मागंते हैं।
इस साल 2023 में रमजान 22 मार्च से शुरू होगा। इस बेहद ही ख़ुशी के अवसर पर सभी लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को रमजान की शुभकामनायें देते हैं। यदि आप भी अपने रिश्तेदारों और घर दोस्तों को रमजान की बधाई कुछ अलग ही तरिके से करना चाहते हैं तो इन संदेशों को जरूर भेजें। हम आपके लिए रमजान के मौके पर इन खास संदेशों को लेकर आएं हैं जो आपकी बधाई में चार - चाँद लगा देगा।
1 R A M Z A N
R= Roza rakhna
A = Allah se Darna
M = Masjid ko jana
Z = Zakat dena
A = Acche kaam karna
N = Namaz Padna
रमजान मुबारक
2 रमजान में हो जाये सबकी मुराद पूरी
मिले सबको खूब सारी खुशियाँ और न रहे किसी की
इच्छा अधूरी
सभी को रमजान मुबारक
3 हम आपके दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई आपको हमसे पहले बधाई न दे दे,
इसलिए, सबसे पहले हैप्पी रमजान कहते हैं।
रमजान मुबारक
4 कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
सभी को रमजान मुबारक
5 जिक्र से दुआओं को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बीएस इतनी सी गुज़ारिश है,
की इस रमजान के पाक महीने में हमको भी अपनी की दुआओं में याद रखना।
आपको और आपके परिवार को रमजान की ढेर सारी शुभकामनाएं
6 इस गुल ने गुलशन से आपको गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से यह पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह रंजन का पाक महीना,
यह पैगाम हमने सिर्फ आपको भेज है।
सभी को रमजान मुबारक First Updated : Sunday, 19 March 2023