आरसीपी ने सिंधिया को सौंपी मंत्रालय की जिम्मेदारी

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बुधवार को केन्द्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को मंत्रालय की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंप दी। आरसीपी सिंह आज पटना वापस आ रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बुधवार को केन्द्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को मंत्रालय की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंप दी।

आरसीपी सिंह आज पटना वापस आ रहे हैं। जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए आरसीपीसी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एक काबिल और कर्मठ नेता रहे हैं उनके पास पहले से भी दूसरे मंत्रालय की जिम्मेदारी रही है, जिससे वह काफी बेहतर ढंग से चला रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस्पात मंत्रालय भी ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में बेहतर तरीके से काम करेगा और ऊंचाइयों पहुंचेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आरसीपी सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस मंत्रालय के काम को और आगे बढ़ाऊंगा।

calender
07 July 2022, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag