कश्मीर मुद्दे हल करना होगी मेरी प्राथमिकता : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपने चुनावी प्रचार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं.वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की,जहां उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने पर ... मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने और शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने और जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करना होगा।

जम्मू-कश्मीर। विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपने चुनावी प्रचार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं.वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की,जहां उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने पर ... मेरी प्राथमिकताओं में से एक सरकार से कश्मीर मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने और शांति, न्याय, लोकतंत्र, सामान्य स्थिति बहाल करने और जम्मू-कश्मीर के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा फारूक साहब, महबूबा जी सहित यहां मौजूद हमारे सभी लोग, देश में उनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है। अगर ये देशभक्त नहीं हैं, तो हममें से किसी को भी अपने देश के प्रति देशभक्ति का दावा करने का अधिकार नहीं है।

 

बता दें बीते शुक्रवार को जम्मू के अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है,साथ ही कई लोग लापता बताए जा रहें हैं.राहत और बचाव का कार्य काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है.एनडीआरएफ,भारतीय सेना के साथ प्रदेश की प्रशासन दिन-रात लोगों को बचाने ने जुटी है. जब संवाददाता ने अमरनाथ की घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बताएगी कि क्या हुआ और कैसे हुआ। इतनी जोखिम भरी जगह पर जिस आधार पर टेंट लगाए गए थे, उसकी जांच होनी चाहिए। यह पहली बार है जब वहां टेंट लगाए गए हैं। यह एक मानवीय भूल हो सकती है।

calender
09 July 2022, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो