सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई अजरबैजान से गिरफ्तार

सिंद्धू मुसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान देश से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी बीते रात को की गई है.

calender

नई दिल्ली। सिंद्धू मुसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान देश से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी बीते रात को की गई है. सचिन बिश्नोई मुसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता में से एक है. वह भारत से बाहर रहकर बिश्नोई गैंग को संचालित करता है.

पुलिस की माने तो चार मुख्य आरोपी जो गिरफ्त से बाहर था उसमें से  एक सचिन बिश्नोई का भी नाम था और पुलिस इसकी तलाश काफी गुप्त तरीके से कर रही थी. बीते मंगलवार की तड़के सुबह सचिन बिश्नोई पुलिस के हत्थे चढ़ा. सचिन के अलावा तीन और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है जो देश से बाहर छिपे हैं. सचिन बिश्नोई के बारे में बताया जा रहा है कि वह लारेंस बिश्नोई का भांजा है और वह देश से बाहर रहकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.

सचिन के अलावे जिन तीन चेहरों की तलाश पुलिस कर रही है वह कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़, जिसे मुसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा है. बराड़ ही था जिसने मुसेवाला की हत्या की ठीक एक घंटे बाद फेसबुक पोस्ट कर इस हत्या को विक्की विद्दुखेड़ा का बदला बताया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया है कि वह वर्तमान में कनाडा में रह रहा है. गोल्डी बराड़ के अलावा अनमोल बिश्नोई(लारेंस बिश्नोई का भाई) और लिजिन नेहरा की तलाश पुलिस कर रही है.   First Updated : Tuesday, 30 August 2022

Topics :