बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा हमला किया है। संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में अपने परिवार की संलिप्तता के बारे में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष सच स्वीकार करना चाहिए। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पात्रा ने दावा किया कि गांधी परिवार ईडी का सामना करने से डरता है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी के सामने जाकर सच कबूल करना चाहिए कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये का गबन किया है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस सत्याग्रह शुरू करने की योजना बना रही है कृपया पहले नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य उजागर करें।
संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड को लेकर जिस प्रकार से नौटंकी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कर रहा है कहीं न कहीं उनकी चोरी को साफ रूप से बता रकहा है। ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छुपाना चाहती है। पात्रा ने आगै कहा कि जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है इससे आज पूरा देश अवगत है। आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी है येकिस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके मुझे अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशल हेराल्ड के 5 लाख रूपये खर्च करके सोनिया-राहुल जी ने 5 हजार करोड़ रुपये का गबन किया है। मां-बेटे आज जो बेल पर बाहर है वो देश में सत्याग्रह का नाटक कर रहे हैं। ये नकली गांधी नकली सत्याग्रह करके गांधी की आत्मा को तकलीफ पहुंचा रहे हैं। बता दें कि नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश हो रहे हैं।
कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी बड़े नेता और सांसद नयी दिल्ली में ईडी के मुख्यालय की तरफ विरोध मार्च निकालेंगे और केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी के दुरुपयोग के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को नयालई में ईडी के ओडिशा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी। बता दें कि ये मामला पार्टी समर्थित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच से जुड़ा है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है। यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। First Updated : Monday, 13 June 2022