महाराष्ट्र विधानसभा में 'शक्ति परीक्षण' पर आज शाम SC में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय(Supreme Court) महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की संख्या बल का संभावित 'शक्ति परीक्षण' के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज (बुधवार) शाम पांच बजे सुनवाई करेगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उच्चतम न्यायालय(Supreme Court) महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की संख्या बल का संभावित 'शक्ति परीक्षण' के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज (बुधवार) शाम पांच बजे सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने शिवसेना का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की शीघ्र सुनवाई की गुहार स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस (शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने की मांग संबंधी) याचिका पर में शाम पांच बजे सुनवाई करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सिंघवी ने 'विशेष उल्लेख' के दौरान पीठ के समक्ष उद्धव ठाकरे समर्थक समूह की ओर से दायर याचिका के तथ्यों का हवाला देते हुए तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी।

उन्होंने कहा था कि कल सुबह 11 बजे शक्ति परीक्षण होना है। लिहाजा, उनकी (शिवसेना सदस्य की) इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों के समूह को 'अवैध शक्ति परीक्षण' में वोट नहीं करने देना चाहिए। शिंदे गुट की ओर से वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने डॉ.सिंघवी के पीठ से अनुरोध का विरोध किया लेकिन पीठ ने कहा कि शक्ति परीक्षण से पहले मामले की सुनवाई करनी होगी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "हम फैसला पक्ष में करें या नहीं, उनकी सुनवाई से इनकार नहीं किया जा सकता। तत्काल सुनवाई की अनुमति दी जानी चाहिए।" शिवसेना के भरोसेमंद नेताओं में शामिल महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और कई विधायकों के एक समूह के महाराष्ट्र छोड़ने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। शिवसेना के बागी विधायकों की अच्छी खासी संख्या है। ये विधायक पहले गुजरात के सूरत गए और वहां से असम के गुवाहाटी चले गए थे। वे वहां एक सप्ताह से अधिक समय से हैं।

माना जा रहा है कि शिंदे समूह कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ शिवसेना के गठबंधन से नाराज है। विद्रोही गुट का दावा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों के खिलाफ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से गठबंधन किया हुआ है। विद्रोही गुट खुद को 'शिवसेना (बालासाहेब)' बता रहा है।

calender
29 June 2022, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो