Shraddha Murder Case: आफताब का होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दी मंजूरी

दिल्ली में गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़े करने वाले आफताब आमीन पूनावाला का अब नार्को टेस्ट होगा। जिसको दिल्ली के साकेत कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। क्योंकि आफताब को गिरफ्तार किए तीन दिन हो गए है और पुलिस को आफताब के बताने के बाद भी कोई साक्ष्य नहीं मिले है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

Shraddha Murder Case: दिल्ली में गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़े करने वाले आफताब आमीन पूनावाला का अब नार्को टेस्ट होगा। जिसको दिल्ली के साकेत कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। क्योंकि आफताब को गिरफ्तार किए तीन दिन हो गए है और पुलिस को आफताब के बताने के बाद भी कोई साक्ष्य नहीं मिले है जिसके बाद पुलिस को आफताब पर गुमराह करने का शक हुआ और पुलिस ने कोर्ट में आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अर्जी डाली थी जिसको आज कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

जिसके बाद आज रात को ही आफताब को लाई डिडेक्टर के लिए ले जाया जाएगा। फिलहाल आफताब पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है और आफताब ने अपना आरोप भी कबूल लिया है लेकिन पुलिस के पास आफताब के कबूलनामे को साबित करने के लिए फिलहाल ज्यादा सबूत नहीं है। जिसके बाद पुलिस को लग रहा है कि आफताब उनको घुमराह कर रहा है। जिसके बाद पुलिस के पास अब नार्को टेस्ट का ही ऑप्शन बचा है।

आफताब ने श्रद्धा के मर्डर के बाद जो-जो कबूला है उसको लेकर ही पुलिस ने अपने सवाल तैयार किए है जो नार्को टेस्ट के दौरान पुलिस आफताब से पूछने वाली है। पुलिस को श्रद्धा के 35 टुकड़ों में से अभी तक थोड़े-बहुत ही मिले है लेकिन अब पुलिस आफताब से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और काटने के बाद फैंकी गई श्रद्धा की खोपड़ी के बारे में अहम जानकारी जुटानी है।

इससे पहले पुलिस मंगलवार को आरोपी को जंगल लेकर पहुंची थी लेकिन वहां भी पुलिस को ज्यादा कामयाबी हासिल नही हो सकी। इसके अलावा पुलिस को आफताब के फोन हिस्ट्री की जांच करने के बाद पता चला कि, उसने साल 2010 में देहरादून में हुए अनुपमा हत्याकांड को भी सर्च किया है।

और पढ़ें................

दिल्लीः प्रेमिका की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े, जानिए पूरा मामला

calender
16 November 2022, 02:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो