Sidhu Moosewala Murder Case: NIA को छापेमारी में Khurja से मिला सबसे बड़ा लिंक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की जांच के दौरान एनआईए यानी नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की जांच के दौरान एनआईए यानी नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सिद्धू मूसेवाला पर जिस हथियार से ताबड़तोड़ गोलियां दागी गईं थीं दरअसल वो एके 47 खुर्जा के आर्म्स सप्लायर से खरीदी गई थी. बताया जा रहा है कि NIA ने इसी वजह से यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में शनिवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान NIA ने नदीम नाम के एक शख्स को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, खुर्जा में NIA ने कुर्बान अंसारी और इमरान के ठिकानों और उनकी फैक्ट्री में छापे मारे. बताया जा रहा है कि यहीं से लॉरेंस गैंग ने खुर्जा के गैंग से 8 लाख रुपए में AK-47 खरीदी थी, जिसे कुछ दिन तक गाजियाबाद के एक ठिकाने पर भी छिपाकर रखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुर्जा का ये गैंग पिछले काफी सालों से लॉरेंस गैंग को ऑटोमेटिक हथियारों की सप्लाई कर चुका है.

वहीं, पंजाब में मोहाली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में शूटर्स को पनाह देने वाले राजेंद्र सिंह उर्फ जोकर को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अब तक पुलिस सभी शूटर्स को पकड़ने में नाकामयाब रही है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है जबकि दूसरा मास्टरमाइंड कनाडा में बैठा हुआ है जिसका नाम गोल्डी बरार है.

calender
04 July 2022, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो