सिद्धू हत्याकांड: बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा को तिहाड़ से पंजाब ले गई पुलिस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अब पुलिस पंजाब की अलग -अलग जेलों के कई गैंगस्टर से पूछताछ कर रही है। साथ ही लारेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा को भी तिहाड़ जेल से पुलिस पंजाब ले गई है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अब पुलिस पंजाब की अलग -अलग जेलों के कई गैंगस्टर से पूछताछ कर रही है। साथ ही लारेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा को भी तिहाड़ जेल से पुलिस पंजाब ले गई है।

पुलिस को शक हैं कि मूसेवाला की हत्या की साजिश जेल में बंद कैदियों के द्वारा ही रची गई थी। यही वजह है कि पुलिस टीम पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की जेलों में सिद्धू मुसावाला के हत्यारों का सुराग तलाशने में जुटी हुई है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की अलग अलग टीमों ने तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई से, पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से, दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से कई घंटों की पूछताछ कर चुकी है, पूछताछ का मकसद सिद्धू की हत्या में शामिल शूटर का पता लगाना था, लेकिन अभी तक इसमें कोई खास कामयाबी नहीं मिली है।

calender
02 June 2022, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो