सोनाली फोगाट मामला : गृह मंत्रालय ने की CBI जांच की सिफारिश

गृह मंत्रालय (MHA) ने सोमवार को हरियाणा भाजपा नेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोनाली फोगट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सदिग्ध अवस्था में मौत के बाद से ही फोगाट परिवार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। बीते शनिवार को हिसार में खापों ने महापंचायत कर सीबीआई जांच की मांग की थी।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) ने सोमवार को हरियाणा भाजपा नेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोनाली फोगट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सदिग्ध अवस्था में मौत के बाद से ही फोगाट परिवार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। बीते शनिवार को हिसार में खापों ने महापंचायत कर सीबीआई जांच की मांग की थी।

बता दें कि हिसार की 43 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार की पिछले महीने गोवा के एक नाइट क्लब में मौत हो गई। पुलिस में जांच में पाया कि उनके ड्रिग्स में मिलावट की गई थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने का अनुरोध करेंगे।

सावंत ने कहा कि फोगट के परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से उनकी बेटी द्वारा किए गए अनुरोध के मद्देनजर निर्णय लिया जा रहा है, राज्य गृह मंत्री अमित शाह से उनके मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करेगा। मामले में अब तक फोगट के दो सहयोगियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गोवा पुलिस ने उसके दो सहयोगियों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

calender
12 September 2022, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो