हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन की चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी चुनावों के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में अपने आवास पर हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं।
हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में कोई कसर नही छोड़ना चाहती । इसके लिए कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं । बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके लिए चुनावी मैदान में उतरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज इसी सिलसिले में चर्चा करने के लिए हिमाचल प्रदेश के नेताओं से अपने आवास पर बैठक करेंगी ।
बताया जा रहा हैं कि सोनिया गांधी इस बैठक में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए चलाए गए कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा कर सकती हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा 'युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं। । इससे कहा जा सकता हैं कि कांग्रेस युवा शक्ति पर काफी जोर देती दिख रही हैं और आने वाले चुनावों को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं ।
आज कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कई अहम मुद्दों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सकती हैं और आगामी चुनाव को लेकर भी अपनी पार्टी की रणनीति तय कर सकती हैं । First Updated : Tuesday, 22 March 2022