स्पेन के विदेश मंत्री अलबरेस बुधवार को भारत आएंगे

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस ब्यूनो 15 जून को भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।

calender

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस ब्यूनो 15 जून को भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।

वहीं इस दौरान अलबरेस विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और स्पेन के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2017 में स्पेन यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति मिली थी।

अलबरेस की यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने और व्यापार, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार, जलवायु और संस्कृति क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और प्रगाढ़ करने का अवसर होगी। First Updated : Tuesday, 14 June 2022