नई दिल्ली। दिल्ली से जबलपुर को जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक से धुंआ उठने के बाद वापस आपातकालीन स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया, जब चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए प्लेन के केबिन में धुआं देखा; सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
इसी तरह की एक और घटना 19 जून को सामने आई थी जब स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पटना से उड़ान के दौरान एक पक्षी के टकराने से विमान का बायां इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। उड़ान में 185 यात्री, चालक दल के 4 सदस्य और 2 पायलट सवार थे। विमान 2,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया था। पायलट ने तुरंत एटीसी को फोन किया और वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने की आपातकालीन अनुमति मांगी और उड़ान के लगभग 20 मिनट बाद सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड किया. First Updated : Saturday, 02 July 2022