5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे है। ताजा नतीजों के मुताबिक 4 राज्यों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सामने कोई भी पार्टी नही टिक पाई है और भारी वोटों से आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। बात अगर बाकि के चार राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर की करे तो यहां पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
बात अगर उत्तर प्रदेश की करे तो यहां मतगणना की शुरुआत में ही बीजेपी ने सभी पार्टी पछाड़ना शुरु कर दिया था। बीजेपी के खाते में 403 सीटों में से 268 सीटें आ चुकी है तो सपा 130, कांग्रेस 02, बीएसपी 01, अन्य के खाते में 02 सीट आई है।
उत्तराखंड में बीजेपी 48, कांग्रेस 18, अन्य 04, इसके अलावा आप का तो यहां खाता भी नही खुला है।
गोवा में बीजेपी 19, कांग्रेस 12, टीएमसी 03, अन्य के खाते में 04 सीटें आई।
मणिपुर में बीजेपी 31, कांग्रेस 04, अन्य ने यहां 25 सीटें हासिल करके सबकों चौंका दिया है।
वहीं पंजाब में आप 92, कांग्रेस 18, बीजेपी 02, अन्य के खाते में 01 सीट आई। First Updated : Thursday, 10 March 2022