नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आज नई दिल्ली में दो दिवसीय किसान सम्मान सम्मेलन का उद्धाटन किया गया। इस दौरान पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक ई- पत्रिका का भी लोकार्पण किया, साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16000 करोड़ रुपये की राशि की 12 वीं किस्त जारी की। पीएम ने इस दौरान देश भर के किसानों को संबोधित किया।
पीएम ने कहा कि आज इस महत्वपूर्ण मंच से किसानों के जीवन को और आसान बनाने, किसानों को और अधिक समृद्ध बनाने और हमारी कृषि व्यवस्थाओं को और आधुनिक बनाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है। किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री का केंद्र नहीं है, ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ट नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र है।
पीएम ने किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त जारी कर कहा, आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपये की एक और किस्त उनके खातों में जमा हो गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़े...पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे निकालें सारी जानकारी
पीएम ने उर्वरक के क्षेेत्र में किये जा रहे प्रयासों का जिक्र कर कहा कि “आज 'वन नेशन, वन फर्टिलाइजर' के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है। नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है। जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है। ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है।"
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में पंजीकृत किसानों को 6000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। एक साल में यह राशि 2- 2 हजार रूपये करके तीन किस्तों में दी जाती है। जानाकारी हो कि यह किसान सम्मान निधि योजना का 12 वीं किस्त है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। First Updated : Monday, 17 October 2022