संसद में बेअदबी के मुद्दे पर बहस कराने की मांग पर ज़ोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित
बेअदबी के बढ़ते मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी भी आवाज उठा रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बेदअबी के खिलाफ देश की संसद में आवाज उठाई है। उन्होंने बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
बेअदबी के बढ़ते मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी भी आवाज उठा रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बेदअबी के खिलाफ देश की संसद में आवाज उठाई है। उन्होंने बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गुरु साहिबान की बेअदबी करने वालों को कड़ी सज़ा दिलाने के लिए क़ानून मज़बूत करने हेतु संसद को स्थगित करने का नोटिस दिया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने बेअदबी के बढ़ते मामलों पर चर्चा कराने की मांग की है। लेकिन अध्यक्ष ने बेअदबी पर बहस कराने से इंकार कर दिया।
संसद में बेअदबी के मुद्दे पर बहस कराने की माँग पर ज़ोरदार हंगामा, सदन की कारवाई स्थगित@raghav_chadha @rajyasabhatv @AamAadmiParty #ParliamentWinterSession #janbhawanatimes pic.twitter.com/VnzZx2mHDa
— Janbhawna Times (@janbhawana) December 16, 2022
उसके बाद राघव चड्ढा के हंगामे के बाद सत्र को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले सदन में राघव चड्ढा ने कहा कि, "कानून में संशोधन करने की यथाशीघ्र जरूरत है ताकि बेअदबी करने वालों को आजीवन जेवल या और भी कड़ी सजा दी जा सके। इंडियन पिनल कोड का संशोधन करने पर इस सदन को विचार करना चाहिए। पंजाब भाईचारे और एकता की मिसाल दुनिया के सामने रखता है। हमारे भाईचारे की कसमें खाई जाती हैं।"
ये खबर भी पढ़ें..............