सोनाली फोगाट मर्डर केस में सुधीर सांगवान का आज CBI से होगा सामना

बीजेपी नेता सोनीली फोगाट(Sonali Phogat) की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम आज फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि ये दोनों इस समय जेल में बंद है और इनसे पूछताछ के लिए CBI कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है।

बीजेपी नेता सोनीली फोगाट(Sonali Phogat) की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम आज फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि ये दोनों इस समय जेल में बंद है और इनसे पूछताछ के लिए CBI कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को सीबीआई की टीम कर्लिस नाइटक्लब पहुंची थी। यहां सीबीआई टीम करीब 2 घंटे तक रही और इस दौरान पूरे नाइट क्लब की 3डी मैपिंग की गई। इसके साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई। वहीं नाइट क्लब के स्टाफ से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनीली फोगाट की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे। इस मामले में पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान और सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, सोनाली फोगाट के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। ऐसे में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंप दी थी। वहीं अब केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) इस केस में गहनता से जांच में जुटी हुई है।

calender
19 September 2022, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो