सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

ठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग पर अब सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में ईडी को पक्षकार बनाने की मांग की।

ठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग पर अब सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में ईडी को पक्षकार बनाने की मांग की।

सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि मामले में ईडी को पक्षकार नहीं बनाया गया है। इस मामले में ईडी अपना पक्ष रखना चाहती है। मेहता ने मामले में सुनवाई कल तक टालने की मांग की। सुकेश ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो ये बताये कि सुकेश को किस जेल में ट्रांसफर किया जा सकता है। सुकेश रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश के खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है।

calender
20 June 2022, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो