भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के दौरे पर है। मंगलवार को जेपी नड्डा ने कोयंबटूर में सभा को किया।
जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और बड़ी छलांग लगा रहा है। नड्डा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले चुनाव में स्थिति बदल जाएगी। इस दौरान उन्होंने भगवना अयप्पा के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं भगवान अयप्पा के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं और तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि तमिल सबसे पुरानी संस्कृति है, जिसने भारत का गौरव बढ़ाया है।
जेपी नड्डा कहा कि जो उत्साह मैंने यहां देखा है वह मुझे विश्वास दिलाता है कि आने वाले समय में चाहे वो लोकसभा चुनाव हों या आगामी विधानसभा चुनाव आप लोग इस बार पाला बदल देंगे। First Updated : Tuesday, 27 December 2022