तमिलनाडु: मंदिर हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

 तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

खबर हैं कि तंजावुर जिले के कालीमेडु में मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान बुधवार को रथ जुलूस निकाला गया जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का तार रथ से टच हो गया और करंट से मौके पर ही 2 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया गया। बता दें कि पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की हैं तो वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

calender
27 April 2022, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो