तमिलनाडु: 'हम आतंकी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें', राज्यपाल को धमकी देने वाले डीएमके नेता कृष्णमूर्ति की बढ़ीं मुश्किलें

तमिलनाडु में इन दिनों राज्यपाल आरएन रवि और एमके स्टालिन सरकार बीच बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने राज्यपाल के खिलाफ बयान विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में राज्यपाल के उपसचिव ने डीएमके नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही बीजेपी भी डीएमके नेता पर लगातार हमलावर हो रही है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

तमिलनाडु में इन दिनों राज्यपाल आरएन रवि और एमके स्टालिन सरकार बीच बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने राज्यपाल के खिलाफ बयान विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में राज्यपाल के उपसचिव ने डीएमके नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही बीजेपी भी डीएमके नेता पर लगातार हमलावर हो रही है।

राज्यपाल आरएन रवि पर अपमानजनक भाषण को लेकर राज्यपाल के उपसचिव ने सत्ताधारी पार्टी डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी। इस बयान को लेकर उपसचिव ने चेन्नई में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शिवाजी कृष्णमूर्ति का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तमिलनाडु के राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक, मानहानि और धमकी का उपयोग किया गया है। इसके बाद डीएमके नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तमिलनाडु में राज्यपाल को लेकर दिए विवादित बयान के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं बीजेपी भी इस मामले में डीएमके नेता पर निशाना साध रही है। डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति एक बैठक के दौरान कहा कि "यदि आप (राज्यपाल) सरकार द्वारा दिए गए अभिभाषण को नहीं पढ़ते हैं, तो कश्मीर जाओ और हम आतंकवादी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें।"

शिवाजी कृष्णमूर्ति ने अपने भाषण में कहा कि "अगर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि अपने विधानसभा भाषण में अंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं, तो क्या मुझे उन पर हमला करने का अधिकार नहीं है? यदि आप (राज्यपाल) सरकार द्वारा दिए गए अभिभाषण को नहीं पढ़ते हैं, तो कश्मीर जाओ और हम आतंकवादी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें।"

राज्यपाल पर डीएमके नेता की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने डीएमके पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह डीएमके की संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों से डीएमके सिर्फ गंदी भाषा और गंदी राजनीति का प्रयोग कर रहे हैं। यह उनके डीएनए में है।

calender
14 January 2023, 12:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो