केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स बीमारी की स्थिति को देखते हुए और इससे निपटने के उपाय करने के लिए नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ बी. के. पाल के नेतृत्व में एक कार्यबल का गठन किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कार्यबल में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि यह कार्यबल मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के उपाय सुझाएगा और तत्कालीन कदम उठाने की सिफारिश करेगा। यह कार्यबल मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए देश में उपलब्ध संसाधनों, टीकों, और दवाओं की स्थिति की भी समीक्षा करेगा। यह संबंधित सुविधाओं की भी निगरानी करेगा।
दरअसल, कार्यबल के गठन का निर्णय एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। First Updated : Monday, 01 August 2022