मंकीपॉक्स मामलों की निगरानी के लिए टास्क फोर्स गठित

केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुये मामलों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। जनभावना टाईम्स सूत्रों के मुताबिक इस टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल करेंगे। टीम के सदस्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक के सचिव शामिल होंगे ये पूरी टीम देशभर में मंकीपॉक्स के केसों पर नजर रखेगी।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुये मामलों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। जनभावना टाईम्स सूत्रों के मुताबिक इस टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल करेंगे। टीम के सदस्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक के सचिव शामिल होंगे ये पूरी टीम देशभर में मंकीपॉक्स के केसों पर नजर रखेगी।

 

दरअसल हाल ही में भारत में भी मंकीपॉक्स के कई मामले सामने आए हैं केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मरीजों के मिलने के बाद सरकार खासी अलर्ट देखी जा रही है। यही वजह है कि सरकार ने मंकीपॉक्स के मद्देनजर एयरपोर्ट और पोर्ट हेल्थ ऑफिसर्स के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय निदेशकों को सभी इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की कड़ी स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 

बताते चलें कि अब तक केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच, केरल में शनिवार को एक 22 साल के लड़के की मौत हो गई। ये लड़का संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपॉक्स संक्रमित पाया गया था। उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसकी मौत मंकीपॉक्स वायरस की वजह से ही हुई है।

 

विदित हो कि पहली बार ये बीमारी 1958 में सामने आई थी तब रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में यह संक्रमण मिला था इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

calender
01 August 2022, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो