तेलंगाना: सिकंदराबाद के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी आग, 8 की मौत
तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात एक होटल में भयंकर आग लग गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात एक होटल में भयंकर आग लग गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक, आग रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी। यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक चार्ज हो रही थी, इस वजह से शोर्ट सर्किट हुआ और बाइक शोरूम में आग लग गई। ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है।
बताया जा रहा है कि होटल में लगी भीषण आग को देखकर कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश भी की। इस दौरान कई लोग जख्मी हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही यहां राहत बचाव का काम जारी है।
बता दें कि जिस बिल्डिंग में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम है, उसी में रूबी प्राइड लग्जरी होटल भी है। इस होटल में ठहरे कुछ लोगों का आग की वजह से दम घुटने लगा और उन्हे काफी परेशानी हुई। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई लोगों को रेस्क्यू किया है।