कोरोना एक बार फिर देशभर में पैर पसारने लगा हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना हैं कि हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को साफ तौर पर कह रखा हैं कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई भी केस आता हैं तो उस पर नजर रखी जाए।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने माना हैं कि राजधानी में कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई हैं लेकिन उनका कहना हैं कि इसमें चिंता की कोई बात नही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोई भी नया मामला सामने आता हैं तो उस पर हमारी पैनी नजर होती हैं। ऐसे में किसी को भी परेशान होनी की जरूरत नही हैं।
गौरतलब हैं कि दिल्ली में कोविड के मामलो में बढ़ोतरी होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले दर्ज किए गए जो कि मंगलवार की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा हैं।बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई हैं। First Updated : Thursday, 14 April 2022