दिल्ली में मिला पहला मंकीपॉक्स का मामला, इससे पहले केरल में आ चुका है सामने

रविवार सुबह नई दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि रोगी एक 31 वर्षीय व्यक्ति है जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है जिसे बुखार और त्वचा के घावों के साथ दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नई दिल्ली। रविवार सुबह नई दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि रोगी एक 31 वर्षीय व्यक्ति है जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है जिसे बुखार और त्वचा के घावों के साथ दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि कोरोना, स्वाइन फ्लू और मंकीपॉक्स, केरल इन तीन संक्रामक बीमारियों से फिलहाल जूझ रहा है। कोरोना के मामले अभी भी केरल में कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

केरल में अबतक 3 मामले आ चुकें हैं सामने 

मुश्किलें तब और बढ़ गई जब वायनाड में स्वानइन फ्लू का भी एक मरीज मिल गया। दुनिया की कई देशों में फैला मंकीपॉक्स के देश में तीन केस मिल चुके हैं और ये तीनों केस केरल में ही मिले हैं। केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा केस मिला है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित शख्स 16 जुलाई को यूएई से मलप्पुरम आया था। उसे बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसमें मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण दिखने लगे फिलहाल मरीज के परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इस केस के साथ ही राज्य में अब तक तीसरे मामले की पुष्टि हो चुकी है।

पहला मामला 14 जुलाई को सामने आया

बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को सामने आया था। संयुक्त अरब अमीरात से लौटे एक 35 साल के शख्स में मंकीपॉक्स होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एक उच्च-स्तरीय केंद्रीय टीम केरल भेजी गई थी। इस टीम को स्वास्थ्य उपायों को लागू करने करने के लिए राज्य के अधिकारियों की मदद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। केरल सरकार ने तुरंत एहतिहाती कदम उठाते हुए 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया था। इसके साथ ही राज्य के चारों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क बना दी गई लेकिन 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर पहुंचे 31 साल के एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया जिसकी पुष्टि बीते 18 जुलाई को हुई।

calender
24 July 2022, 12:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो