बेंगलुरू में होगी जी20 की अध्यक्षता में पहली बैठक

भारत की जी20 अध्यक्षता वाली पहली बैठक 13 से 15 दिसंबर तक कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित होगी। इस बैठक में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) शामिल होंगे। इस बैठक में वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। भारत की जी20 के अध्यक्ष के तौर होने वाली इस बैठक में फाइनेंस ट्रैक एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

भारत की जी20 अध्यक्षता वाली पहली बैठक 13 से 15 दिसंबर तक कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित होगी। इस बैठक में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) शामिल होंगे। इस बैठक में वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। भारत की जी20 के अध्यक्ष के तौर होने वाली इस बैठक में फाइनेंस ट्रैक एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की अगुवाई वाले जी20 फाइनेंस ट्रैक में आर्थिक और वित्तीय मामलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक बेंगलुरु में 23 से 25 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी।

आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ माइकल डी पात्रा जी20 एफसीबीडी की आगामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को और मजबूत बनाना।

calender
11 December 2022, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो