देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार अपना रही यह हथकंडा:सचिन पायलट
पिछले तीन दिन से कांगेस के नेता व कार्यकर्ता लगातार इडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विरोध प्रर्दशन कर रहें हैं। बीते दिन पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाकर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत मे लिया।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के नेताओं ने इसकी निंदा की साथ ही कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी करते हुए मुख्यालय के अंदर लाठीचार्ज किया,संसदों के साथ अभर्दता की.जिसको लेकर आज कांग्रेस ने प्रदेश के राजभवनों का घेराव करने का ऐलान किया है।इसके साथ-साथ आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबध में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। पिछले तीन दिन से कांगेस के नेता व कार्यकर्ता लगातार इडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विरोध प्रर्दशन कर रहें हैं। बीते दिन पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाकर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत मे लिया।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के नेताओं ने इसकी निंदा की साथ ही कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी करते हुए मुख्यालय के अंदर लाठीचार्ज किया,संसदों के साथ अभर्दता की.जिसको लेकर आज कांग्रेस ने प्रदेश के राजभवनों का घेराव करने का ऐलान किया है।इसके साथ-साथ आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबध में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलने का फैसला किया है।
बीते दिन पुलिस के द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को भी हिरासत में लिया गया था।आज उन्होंने बुधवार को पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई पर कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि सरकार दबाव बनाने, मनोबल गिराने,और बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, यदि आप भाजपा या सरकार की विचारधारा का विरोध करते हैं, तो आपकी परीक्षा ली जाएगी। भारत सरकार पूरी ताकत के साथ विरोधियों को धारासाई करने में लगी है।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, आरोप निराधार हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है, कोई एफआईआर नहीं है, कोई हेराफेरी नहीं है और कोई आरोप नहीं है। यह 7 साल पुराना मामला है,इसके जरिए वे इस देश के लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहें हैं ताकि वो अपनी नाकामियों को छुपा सकें।