सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अग्निपथ स्कीम का मामला, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बीते दिनों हुए बवाल के बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वहीं अब इस मामले में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बीते दिनों हुए बवाल के बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वहीं अब इस मामले में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्कीम पर यूपी, बिहार,हरियाणा समेत कई राज्यों में जमकर बवाल हुआ। साथ ही हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाएं भी सामने आई। युवाओं ने कई ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया था। इस मामले में राज्य सरकारों ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली योजना को सोमवार को उच्चतम न्यायालय के सामने रखा गया। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में कई छात्रों का भविष्य दांव पर है। वहीं अब वकीलों की दलीले सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई के लिए राजी हो गई है।

calender
04 July 2022, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो