भीड़ ने जबरन 562 साल पुराने मदरसे में घुसकर की पूजा-अर्चना, अब पुलिस ने उठाया यह सख्त कदम

दशहरा के मौके पर कर्नाटक के बीदर में ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में जबरन घुसकर पूजा करने का मामला सामने आया है। इलाके में इसके बाद से तनाव का माहौल है. सूत्रों की जानकारी के मुताबित बता दे कि 6 अक्टूबर की रात 2 बजे दर्जनों लोगों ने अचानक मदरसे में प्रवेश कर पूजा-अर्चना की. आरोप लगाया जा रहा है की भीड़ ने नारेबाजी भी की और मदरसे में अंदर घुस तोड़फोड़ भी। ता दें कि साल 1460 में बना बीदर जिले में महमूद गवां मदरसा ASI के तहत आता है।

calender

दशहरा के मौके पर कर्नाटक के बीदर में ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में जबरन घुसकर पूजा करने का मामला सामने आया है। इलाके में इसके बाद से तनाव का माहौल है. सूत्रों की जानकारी के मुताबित बता दे कि 6 अक्टूबर की रात 2 बजे दर्जनों लोगों ने अचानक मदरसे में प्रवेश कर पूजा-अर्चना की. आरोप लगाया जा रहा है की भीड़ ने नारेबाजी भी की और मदरसे में अंदर घुस तोड़फोड़ भी। ता दें कि साल 1460 में बना बीदर जिले में महमूद गवां मदरसा ASI के तहत आता है।

पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीदर के कई मुस्लिम संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बीदर में दशहरे के मौके पर ऐतिहासिक मदरसे में जबरन घुसकर पूजा-अर्चना करने वाली भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर 'हिंदू धर्म की' के नारे लगा रहे हैं। जय'। वीडियो में देखा जा रहा है कि सीढ़ियों पर खड़ी भीड़ बिल्डिंग के अंदर जाने की कोशिश कर रही है। First Updated : Friday, 07 October 2022

Topics :