नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 13,528 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,70,913 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.61 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 211.13 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 10,256 नये मरीज सामने आए हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 4,43,89,176 हो गयी है। यह सक्रिय मामलों का 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.43 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 39 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527556 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,322 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.43 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
पंजाब में 231 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17210 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17890 हो गया है।
केरल में कोरोना सक्रिय मामले 54 बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 8291 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6669507 हो गयी है और मृतकों की संख्या 70759 तक पहुंच गई है।
असम में पिछले 24 घंटों में 51 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2977 हो गये है, तथा 81 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 732927 हो गई है और मतृकों की संख्या 8030 तक पहुंच गई है।
इस अवधि में ओडिशा में 354 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2201 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 1314752 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9168 तक पहुंच गया है। First Updated : Friday, 26 August 2022