सुरक्षाकर्मी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ की बदसूलूकी, बाल खींचते और मारपीट करते दिखे

दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे। यह वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है.

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे। यह वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है.

 

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर ईडी के सामने पेश हो रही हैं. जिसके विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक की ओर मार्च किया. विरोध मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए। मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं और सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर हिरासत में लिया गया.

 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के साथ भी बल का प्रयोग करती दिखी. इंदौर से भी आई तस्वीर में देखा जा करा है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ लाठी- डंडे का प्रयोग करते और मारपीट करते दिख रही है. इस वीडियो को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर के जाबांज युवा कांग्रेस के साथियों ने BJP के Election Department कार्यालय पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया, इस दौरान हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मप्र पुलिस की बर्बरता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

calender
26 July 2022, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो