कयासों का बाजार बेहद गर्म, क्या गुलाम नबी आज़ाद की हो सकती है घर वापसी?

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलकर पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद की एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर गुलाम नबी आजाद व कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इसे लेकर फैसला आ सकता है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलकर पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद की एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर गुलाम नबी आजाद व कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इसे लेकर फैसला आ सकता है।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने भारत जोड़ो जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है। इस दौरान गुलाम नबी आजाद को पार्टी का हिस्सा बनाया जा सकता है। भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने इसी साल 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले करते हुए कहा था कि पार्टी अपनी राह से भटक रही है।

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद आजाद ने अक्टूबर में डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का गठन किया था। गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद समेत कई नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है। ऐसे में आजाद नई पार्टी बनाकर खुद को अकेला महसूस कर रहे है।

हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उसकी कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठाते है। आजाद के इस बयान के बाद से ही उनकी कांग्रेस पार्टी में वापसी के कयास लगने लगे थे।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह की अपील के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ओर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुलाम नबी आजाद से संपर्क साधा है और इन दोनों नेताओं ने आजाद को कांग्रेस में वापसी के लिए मनाया है। माना जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद के अलावा कई कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा में आ सकते है।

calender
30 December 2022, 07:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो