रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अब कोई नई व्यवस्था नहीं की गई है और यह व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘‘यह पूरी तरह अफवाह है जो पहले थी वही व्यवस्था अब है। आजादी के पहले से यही व्यवस्था चली आ रही है, उसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘पहले वाली व्यवस्था ही अब है और मुझे नहीं लगता इस पर और अलग से कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।”
दरअसल, विपक्षी दल अग्निपथ स्कीम के तहत जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रहे है।वहीं अब राजनाथ सिंह ने इस मामले में साफ कर दिया है कि बर्थ सर्टिफिकेट मांगने की व्यवस्था नई नहीं है। First Updated : Tuesday, 19 July 2022