हिमाचल प्रदेश में सीएम पद को लेकर पार्टी के बीच खींचतान, बीजेपी चला सकती है 'ऑपरेशन लोटस'!

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भले ही चुनाव जीत गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही थी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने को तैयार है। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी में एक नाम पर सहमति बनती नहीं नजर आ रही है। ये भी कहा जा रहा है की इस चुनाव में प्रियंका गांधी प्रदेश में काफी एक्टिव रहीं। लिहाजा सीएम पद के लिए जो भी नाम तय किया जाएगा उसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रजामंंदी शामिल होगी। सूत्रों के मुताबिक राज्य के अगले सीएम पर अब प्रियंका ही फैसला करेंगी।

चुनाव जीतने के बाद से ही हिमाचल में सीएम की कुर्सी को लेकर चुनाव नतीजे आने के साथ ही खींचतान शुरू हो गई थी। प्रदेश में कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला पार्टी आलाकमान लेगा। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा गया है। शनिवार को रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी। दिन भर चले हंगामे के बाद शुक्रवार रात 10:00 बजे तक विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी मौजूद 40 विधायकों ने हिस्सा लिया था लेकिन बैठक में किसी भी नाम पर सहमति बनती नहीं दिखी।

बहरहाल हिमाचल के हर बदलते घटनाक्रम में बीजेपी आलाकमान की निगाहें टिकी हुई हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस के भीतर जारी खींचतान को देखते हुए बीजेपी  'ऑपरेशन लोटस' का सहारा भी ले सकती है।

calender
10 December 2022, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो