कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे की ये 36 ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रनें साढ़े नौ घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं। दरअसल, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं देता। यही वजह है कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।

Shruti Singh
Shruti Singh

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कंपकंपाती ठंड, घना कोहरा और न्यूनतम तापमान का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी गई है। कई फ्लाइटें भी देरी से उड़ रही है। वहीं रेल यातायात पर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बता दें कि आज यानि मंगलवार को 36 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है। ऐसे में रेल यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है।

उत्तर रेलवे की ये 32 ट्रेनें चल रही है लेट

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रनें साढ़े नौ घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं। दरअसल, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं देता। यही वजह है कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।

 

यात्रियों को हो रही परेशानी

कोहरे और धुंध छाए रहने की वजह से ट्रेनें लेट चल रही है। इसका सीधा असर मुसाफिरों पर पड़ रहा है। ट्रेन के लेट होने की वजह से लोगों को रेलवे स्टेशन पर ठंड में घंटों इंतजार करना काफी भारी पड़ रहा है।

calender
10 January 2023, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो