कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे की ये 13 ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे की 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही है। इसमें से कुछ ट्रेनें दरभंगा से नई दिल्ली, पुरी से नई दिल्ली, गया से नई दिल्ली, हैदराबाद से नई दिल्ली, सुलतानपुर से आनंदविहार के बीच चलती हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। कंपकंपाती ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी गई है। वहीं रेल यातायात भी कोहरे की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बता दें कि आज यानि सोमवार को उत्तर रेलवे की 13 ट्रेनें लेट चल रही है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।

उत्तर रेलवे की 13 ट्रेनें लेट

भारतीय रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे की 13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही है। इसमें से कुछ ट्रेनें दरभंगा से नई दिल्ली, पुरी से नई दिल्ली, गया से नई दिल्ली, हैदराबाद से नई दिल्ली, सुलतानपुर से आनंदविहार के बीच चलती हैं।

बता दें कि शीतलहर और धुंध छाए रहने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से मुसाफिरों को काफी परेशानी हो रही है। दरअसल, कड़ाके की ठंड के बीच रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करना यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल नजर आ रहे है।

IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार के बीच दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 16 से 21 जनवरी तक सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

उत्तर भारत में इन दिनों भीषण सर्दी का दौर जारी है। ठंड का आलम तो ये है कि लोग सड़कों पर अलाव जलाकर हाथ तापते हुए नजर आ रहे है। वहीं यूपी के कई जिले शीतलहर की चपेट है, इसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

calender
16 January 2023, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो