राहुल के इस बयान ने पकड़ा तूल तो असम के CM हिमंत बिस्वासरमा ने किया गजब का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह बीजेपी को अपना गुरू मानते है। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राहुल बीजेपी-आरएसएस को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाकर भारतमाता के ध्वज को प्रणाम कर गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह बीजेपी को अपना गुरु मानते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राहुल बीजेपी-आरएसएस को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाकर भारतमाता के ध्वज को प्रणाम कर गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए।

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि "मैं चाहता हूं कि बीजेपी हम (कांग्रेस) पर आक्रामक होकर अटैक करे, इससे कांग्रेस पार्टी को उसकी विचारधारा समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें (बीजेपी को) अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है।"

राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कंसते हुए असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "अगर वह (राहुल गांधी) बीजेपी को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस-बीजेपी को नहीं बल्कि भारत माता के ध्वज को अपना गुरु मानना चाहिए। नागपुर में उनका स्वागत है। उन्हें भारत माता के झंडे के आगे गुरु दक्षिणा भी देनी चाहिए।" सरमा ने कहा कि "आगे बढ़िए, एक स्वयंसेवक के तौर पर संघ का द्वार सबके लिए खुला है।"

 सीएम सरमा ने राहुल गांधी के ठंड न लगने वाले बयान पर कहा कि "राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनना फैशन स्टेटमेंट है। एक गरीब व्यक्ति की मजबूरी होती है आपका फैशन है। अपना गरम कपड़ा डोनेट कर दीजिए।" उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी को अगर ठंड से डर नहीं लगता है तो उन्हें तवांग जाना चाहिए।"

calender
31 December 2022, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो