पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए
पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।
पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद शीरगोजरी, फैजल नजीर बट और इरफान अहमद मलिक निवासी पुलवामा के रूप में हुई है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को पुलवामा के द्रबगाम इलाके में सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया । रात भर से जारी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दो और आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
#PulwamaEncounterUpdate | All three killed terrorists are locals, linked with terror outfit LeT. One of them has been identified as Junaid Sheergojri, involved in the killing of our colleague Martyr Reyaz Ahmad on May 13: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) June 12, 2022
(File pic) pic.twitter.com/1fBtfsr6g6
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस मुठभेड़ की पृष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इनके कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।