तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की पशु तस्करी मामले में आरोपी हैं। पश्चिम बंगाल मवेशी तस्करी मामला में आसनसोल सीबीआई अदालत ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
साल 2020 में FIR हुआ था
सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया था। इसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था। सीबीआई के अनुसार 2015 से 2017 के दौरान सीमा सुरक्षा बल BSF को 20,000 से अधिक पशुओं के कटे सिर मिले थे।
इस मामले में उन्हे सीबीआई (CBI) ने तबल किया था। लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बीरभूम जिले में उनके करीब लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां से भारी संख्या में नकदी बरामद हुई थी। मंडल को सीबीआई ने 10 समन भेजे थे। First Updated : Friday, 03 February 2023