भारतीयों की मदद के लिए, यूक्रेन के पडोसी देशों में भेजे जायेंगे 4 केंद्रीय मंत्री
भारतीयों की मदद के लिए, यूक्रेन के पडोसी देशों में भेजे जायेंगे 4 केंद्रीय मंत्री
यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमे कई अहम फैसले लिये हैं। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी देशों में सरकार चार केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) को भेजेगा, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian students) एवं नागरिकों को सुरक्षित देश वापसी में मदद करेंगे।
बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S. Jayshankar) के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और जनरल वीके सिंह (VK Singh) समेत उच्च अधिकारी शामिल हुये। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अब तक यूक्रेन से छात्रों की देश वापसी के लिये उठाये गये कदमों की सम्पूर्ण जानकारी ली।
बैठक में सरकार ने अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए चार केंद्रीय मंत्रियों को दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला किया है, जिससे भारतीय नागरिकों की वापसी के मिशन को लेकर बेहतर प्रयास किए जा सके। साथ ही छात्रों की भी मदद हो सके।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri), ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को पड़ोसी देशों की यात्रा पर भेजने का निर्णय लिया गया।
Read More: सिंगापुर के साथ दक्षिण कोरिया भी लगाएगा रूस के निर्यात पर प्रतिबन्ध
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को भी यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) पर एक बैठक करते हुए कहा था कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
.