Udaipur : कन्हैयालाल के परिजनों से मिले सीएम अशोक गहलोत

28 जून को उदयपुर में हुई निर्मम हत्या ने पूरा देश को झकझोर कर रख दिया है.गुरुवार की दोपहर सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजन को 51 लाख रुपये आर्थिक सहायता भी दी गई है.

calender

उदयपुर। 28 जून को उदयपुर में हुई निर्मम हत्या ने पूरा देश को झकझोर कर रख दिया है.गुरुवार की दोपहर सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजन को 51 लाख रुपये आर्थिक सहायता भी दी गई है.

 बजरंग दल का प्रर्दशन

वहीं दुसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों हत्या के विरोध में प्रर्दशन भी देखा जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। मांग की गई कि इस्लामिक कट्टरता की आड़ में मानवीय संवेदनाओं का कत्ल करने वाले जिहादियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक में चलाया जाये। इसके साथ ही हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने की भी मांग की गई।

बजरंग दल के सह संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के चलते जिहादियों की इतनी हिम्मत हो गई कि वीडियो बनाते हुए कन्हैया की हत्या कर दी गई और उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया। राजस्थान सरकार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसी घिनौनी हरकत तथा आतंकवादी सोच से देश की शांति व्यवस्था छिन्न हो रही है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकना बहुत जरुरी है और देश से इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना होगा।

सीएम की प्रदेशवासियों से अपील 

जिसको लेकर सीएम के द्वारा लगातार शांति बनाए रखने की अपील भी किया जा रहा है.साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करके जितनी हो उतनी जल्दी सजा दिलवाया जाए, ये अपेक्षा पूरे प्रदेशवासियों की है और मैं समझता हूं पूरे देशवासी भी यही चाहते हैं। इस घटना को लेकर जो आक्रोश दिलों में पैदा हुआ है हर नागरिक चाहता है त्वरित न्याय मिले,त्वरित कार्रवाई हो और जल्द से जल्द सजा मिले।

साथ ही उन्होंने कहा कि यूएपीए के अंतर्गत जो केस दर्ज किए गए हैं आतंकवाद के नाम पर, उसके बाद में NIA ने केस ले लिया है अब SOG उनको पूरा सहयोग करेगी। NIA का दायरा बड़ा होता है,राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय जब कोई ऐसी घटना होती है आतंकवाद की उसी रूप में वो तमाम तरीके से प्रयास करती है कि कैसे हम तह तक पहुंचें।

 

First Updated : Thursday, 30 June 2022