Udaipur murder : UAPA के तहत मुकदमा दर्ज,आगे की जांच NIA करेगी
बीते दिन उदयपुर में हुई सनसनीखेज हत्या ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए.हत्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ देशभर में आक्रोश की मशाल जल रही है. घटना के 4 घंटे के अंदर राजस्थान पुलिस ने हत्यारे को दबोचने मे सफलता पाई है और लगातार पुछताछ जारी है. इस घटना में UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी .
उदयपुर,राजस्थान। बीते दिन उदयपुर में हुई सनसनीखेज हत्या ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए.हत्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ देशभर में आक्रोश की मशाल जल रही है. घटना के 4 घंटे के अंदर राजस्थान पुलिस ने हत्यारे को दबोचने मे सफलता पाई है और लगातार पुछताछ जारी है. इस घटना में UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी .
राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने दर्ज किया मामला
NIA की ओर से भी जानकारी देते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या की घटना में मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद, एनआईए की टीमें पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी हैं और मामले की त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील
उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
पांच पुलिसकर्मियों को प्रमोशन
उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।
कन्हैया लाल की पत्नी की मांग
कन्हैया लाल की पत्नी ने भी रोते-बिलखते कहा कि जिन लोगों ने उनकी (कन्हैया लाल) हत्या की, उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए, हम उनकी मौत की सजा की मांग करते हैं और न्याय की मांग करते हैं।
इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील
दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी, शाही ने कहा कि "उदयपुर में क्रूर हत्या ने मानवता को झकझोर दिया है... यह न केवल कायरता का कार्य है, बल्कि गैर-इस्लामिक, अवैध और अमानवीय भी है। सभी भारतीय मुसलमानों की ओर से, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।"