Udaipur Murder Case: NIA जांच में खुलासा, Pakistan में ली थी ट्रेनिंग ?

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर से पूरा देश सक्ते में है. उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर से पूरा देश सक्ते में है. उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि वे पूरी वारदात की तैयारी करने और साजिश रचने में शामिल थे. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच NIA को सौंपी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA जांच में खुलासा हुआ है कि इस तालिबानी मर्डर का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ रहा हैं. हत्याकांड से पहले हत्या के मुख्य आरोपी रियाज और गौस की पाकिस्तान के नंबरों पर काफी लंबी बातचीत के सबूत भी मिले हैं.

इतना ही नहीं इनके कराची में ट्रेनिंग लेने का भी दावा किया जा रहा है. दोनों ने साल 2014-15 में करीब 15 दिन की ट्रेनिंग भी ली थी. सूत्रों के मुताबिक गौस पाकिस्तान में बैठे आकाओं सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था. उन्हीं के बुलावे पर गौस मोहम्मद नेपाल के जरिए पाकिस्तान पहुंचा था. माना जाता है कि सलमान हैदर ने ही गौस मोहम्मद को कट्टरपंथी बनाने की ट्रेनिंग दी थी. इसके अलावा, गौस के घर से जाकिर नाइक की स्पीच के सबूत भी मिले हैं. रिपोर्ट की माने तो फिलहाल, मुख्य आरोपियों की आईएसआईएस से लिंकअप की जांच जारी है. अब तक मामले में चार लोगों को गिरफ्तारी किया जा चुका है.

मामले के दोनों मुख्य आरोपियों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों आरोपियों को अलग अलग सेल में रखा गया है. वहीं गहलोत सरकार ने एक्शन लेते हुए उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के ASI को सस्पेंड कर दिया था. ASI भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर समझौता कराया था. इस घटना के बाद से ही पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है. वहीं मृतक के आक्रोषित परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

calender
01 July 2022, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो