Udaipur Murder: गृह मंत्रालय ने NIA को दिए जांच के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, " गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। इस घटना में किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।"
उल्लेखनीय है कि भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में राजस्थान के उदयपुर में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले कन्हैयालाल नामक एक युवक की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान में घुसे और तलवार से उसकी हत्या कर दी। हमलावरों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली। पुलिस हमलावरों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।