Shiv Sena: उद्धव गुट को मिला 'मशाल' चुनाव चिन्ह
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे गुट को नया चुनाव चिन्ह मिल गया है। उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी के नाम का भी ऐलान हो चुका है। अब उद्धव ठाकरे गुट का चुनाव चिन्ह 'मशाल' होगा।
Shiv Sena: भारत के चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को कल 11 अक्टूबर तक 3 नए प्रतीकों की एक सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा वहीं, सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को नया चुनाव चिन्ह घोषित कर दिया गया है। उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी के नाम का भी ऐलान हो चुका है। अब उद्धव ठाकरे गुट का चुनाव चिन्ह 'मशाल' होगा। इसके साथ ही उनकी पार्टी का नाम बाला साहेब ठाकरे के नाम पर शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) होगा।
The Election Commission of India asks the Shinde faction to furnish a list of 3 fresh symbols by 11th Oct, tomorrow and declares 'Flaming Torch' as the symbol of candidates of Thackeray faction in the current by-election and till the final order is passed in the current dispute. pic.twitter.com/4fT2PigUuS
— ANI (@ANI) October 10, 2022
जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बताए गए पहले और दूसरे विकल्प को खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि उद्धव गुट की ओर से बताया गया पहला विकल्प ‘त्रिशूल’ एक विशेष धर्म का प्रतीक है जबकि ‘उगता सूरज’ द्रमुक के चिन्ह से मिलता जुलता है।
EC writes to Shinde faction & Thackeray faction; allots the name 'Balasahebanchi ShivSena' to Shinde faction &'ShivSena (Uddhav Balasaheb Thackeray) to Thackeray faction, declines to allot 'Trishul', 'Rising Sun' & 'Gada' as symbols as they are "not in the list of free symbols" pic.twitter.com/1oz0YMSYQk
— ANI (@ANI) October 10, 2022
उद्धव गुट की ओर से पार्टी के नाम के लिए भी दो विकल्प दिए गए हैं जिनमें पहला- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जबकि दूसरा- शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे है।